E Aadhaar Download Kaise Karen: आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है। आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है इसके बिना आपका कोई भी काम आज के समय संभव नहीं है सरकारी योजना या बैंक में खाता ओपन करना है तो आपको आधार कार्ड देना होगा।
ऐसे में हम आपको बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपको इसकी डिजिटल कॉपी की जरूरत है, तो आप आसानी से ई-आधार (E-Aadhaar) डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि PDF फॉर्मेट में आधार डाउनलोड करने का सही तरीका क्या है।
ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आवश्यक चीजें:
ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए:
- आधार नंबर (Aadhaar Number) या नामांकन संख्या (Enrolment ID – EID)
- पंजीकृत मोबाइल नंबर (OTP प्राप्त करने के लिए)
- इंटरनेट कनेक्शन और एक डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर)
ई-आधार डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा।
- स्टेप 2: ई-आधार डाउनलोड पेज खोलें
- होमपेज पर ‘Download Aadhaar’ या ‘माय आधार’ सेक्शन में जाएं आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड करने का तीन विकल्प आएगा उनमें से किसी एक ऑप्शन का आप सिलेक्शन करेंगे
- इसके बाद आआ को सिक्योरिटी कोड भरें और OTP प्राप्त करें
- फिर ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा।
- OTP दर्ज करने के बाद ‘Verify & Download’ बटन पर क्लिक करें
- अगर सभी जानकारी सही होगी तो आपका ई-आधार PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
ई-आधार PDF खोलने के लिए पासवर्ड क्या होगा?
डाउनलोड की गई ई-आधार PDF फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होगी। इसे खोलने के लिए आपको 8 अंकों का पासवर्ड डालना होगा, जो इस प्रकार बनेगा:
आपके नाम के पहले 4 अक्षर (बड़े अक्षरों में) + जन्म वर्ष (YYYY)
उदाहरण:
अगर किसी व्यक्ति का नाम Rahul Sharma है और उनका जन्म वर्ष 1992 है, तो उनका ई-आधार पासवर्ड होगा: RAHU1992
ई-आधार के फायदे
कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं: ई-आधार को डिजिटल फॉर्म में कहीं भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
प्रिंट निकाल सकते हैं: इसे प्रिंट करके सामान्य आधार कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं।
ऑफलाइन और ऑनलाइन मान्य: बैंक, सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड लेने में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है
Read also: PM Yashasvi Scholarship 2025 से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा 1,25,000 रुपये, करें आवेदन
ई-आधार डाउनलोड करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है। बस UIDAI की वेबसाइट पर जाएं, अपना आधार नंबर या EID दर्ज करें, OTP वेरिफाई करें और PDF डाउनलोड करें। ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए, तभी आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
अगर आपको आधार डाउनलोड (E Aadhaar Download Kaise Karen) करने में कोई समस्या आती है, तो आप UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं।