CBSE Board Exam: कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं और कई छात्र ने दसवीं में होम साइंस सब्जेक्ट को चुना है. इस सब्जेक्ट में छात्रों को मानव विकास, कम्यूनिटी डेवलपमेंट, भोजन इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है. ये परीक्षा 13 मार्च को आयोजित होने वाली है.
सभी विषयों की तरह होम साइंस भी महत्वपूर्ण विषय है ये मुख्य विषयों में कम आंख को मैनेज करने में भी मदद करता है. बहुत से छात्रों ने होम साइंस ले रखा, लेकिन उन्हें अंतिम समय में समझ नहीं आता कि इसका रिविजन कैसे करें. वही आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके अपने एग्जाम में अच्छा स्कोर पा सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न को समझें
कक्षा दसवीं में 13 मार्च को होम साइंस की परीक्षा आयोजित होने वाली यह कोई भी परीक्षा प्रदर्शन के लिए परीक्षा के पैटर्न को समझना जरूरी होता है. कक्षा 10वीं होम साइंस का सिलेबस सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जो उम्मीदवार कोई एग्जाम पैटर्न समझने में मदद करेगा पेपर का समय 3 घंटे का होगा और 70 अंकों के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे.
होम साइंस के पेपर को चार सेक्शन में बांटा गया है ए, बी, सी और डी. सेक्शन ए में 14 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. सेक्शन बी में 4 केस स्टडी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा, सेक्शन सी में शॉर्ट क्वेशन आन्सर और सेक्शन डी में लॉन्ग क्वेशन आन्सर पूछे जाएंगे.
अच्छे अंक पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- होम साइंस विषय के सिलेबस को अच्छे से समझें और पूरे सिलेबस को रिकवर करे.
- महत्वपूर्ण विषयों को पहचानें और उनका अध्ययन करे.
- पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करें.
- एनसीईआरटी बुक्स और पहले से बनाए गए अंतिम समय में रीविजन के लिए इस्तेमाल करें नोट्स से रिवीजन करें.
- पहले प्रश्नों को अच्छे से पढ़े उसके बाद उत्तर लिखना शुरू करें.
- आन्सर नंबर जरूर चेक कर ले उत्तर को अपने शब्दों में लिखें.
- स्पेलिंग और व्याकरण का ध्यान रखें आन्सर में शोर्ट लैंग्वेज के इस्तेमाल बिल्कुल न करें.