CSIR UGC NET Answer Key: एनटीए द्वारा आयोजित होने वाले सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सेशन परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आन्सर की के साथ साथ ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी गई है. उम्मीदवार निर्धारित समय के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
सीएसआईआर यूजीसी नेट की आंसर की से जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं, वे 11 मार्च 2025 से 14 मार्च 2025 रात 11:50 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के उम्मीदवार को ₹200 की फीस भी जमा करनी होगी. उम्मीदवार द्वारा दर्जा की गई आपत्ति रिसिप्ट के बिना स्वीकार नहीं की जाएगी, ना ही किसी अन्य मोड में आपत्ति दर्ज की जाएगी, सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (CSIR UGC NET Answer Key) से ही उम्मीदवार ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.
परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार हुए थे शामिल
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 28 फरवरी और 1 मार्च 2 मार्च को आयोजित हुई थी, इसके लिए देशभर के 164 शहरों में 336 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी और कल यानी 11 मार्च 2025 को इसकी आंसर की भी जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में कुल 2,38,451 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें: JEE Mains Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया जेईई मेंस सेशन- 2 परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें चेक
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर न्यूज़ सेक्शन के अंतर्गत “CSIR UGC NET December 2024 Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन नम्बर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डाले और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी.
- आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
अब आगे क्या करे?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई है, साथ ही साथ इस परऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई है. चुनौती दर्ज होने की समीक्षा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी. अगर चुनौती सही साबित होती है, तो उसके उत्तर कुंजी में बदलाव किया जाएगा. उसके बाद उसकी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. आंसर-की के आधार पर ही उम्मीदवार का रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा. जो उम्मीदवार इसके बारे में जानकारी चाहते हैं, वे नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.