NCC Special Entry Scheme: एनसीसी स्पेशल एंट्री योजना 2025 के अंतर्गत ग्रैजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ग्रैजुएशन में कम से कम 50% अंक और एनसीसी C सर्टिफिकेट में न्यूनतम ग्रेड B आना जरूरी है जो उम्मीदवार इसके अंतर्गत चयनित किए जाएंगे, उन्हें ट्रेनिंग के लिए चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में भेजा जाएगा. इनकी ट्रेनिंग 49 हफ्ते की होगी जो कि अक्टूबर 2025 से शुरू की जाएगी.
भारतीय सेना द्वारा अपने 58वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है इसके अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. ये योजना युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए जी जारी की गई है. इसके लिए आवेदन करने के लिये की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक है जो उम्मीदवार इसमें आवेदन के लिए इच्छुक हैं. वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एनसीसी C सर्टिफिकेट में कम से कम B ग्रेड होना जरूरी है.
आयुसीमा
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 19 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन ग्रैजुएशन के अंकों के आधार पर किया जाएगा जो उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे, उन्हें SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
ऐसे करें आवेदन
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वहाँ पर आवेदन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है. आवेदन करने के बाद, सेना द्वारा उम्मीदवारों के चयन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी.
इसे भी पढ़ें: RRB ALP CBT-2 Exam: आरआरबी एलपी सीबीटी- 2 परीक्षा सिटी स्लिप जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
वेतन और ट्रेनिंग
फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग का का आदमी में भेजा जाएगा. ट्रेनिंग का समय 49 सप्ताह का होगा जो अक्टूबर 2025 से शुरू होगी.
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. उसके बाद कैंडिडेट्स को लेफ्टिनेंट की पोस्ट दी जाएगी. जहाँ पर सालाना सैलरी 17 लाख से 18 लाख रुपए के लगभग होगी.
कार्यकाल और स्थायी कमीशन
चयनित उम्मीदवारों का कार्यकाल अधिकतम 14 साल का होगा. जिसमें कम से कम 10 साल की सेवा अनिवार्य रूप से करनी होगी. अगर कोई कैंडिडेट इस कार्य को छोड़ना चाहता है तो वह 5वें, 6वें और 14वें साल के बाद इसे चुन सकता है. 10 साल नौकरी करने के बाद उम्मीदवार को स्थायी कमीशन का भी विकल्प दिया जाएगा.