Rajasthan Vacancy 2025: राजस्थान सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 की वैकेंसी डिटेल्स में बढ़ोतरी कर दी गई है और इसमें टोटल 1296 पद बढ़ाए गए हैं. आरएसएसबी द्वारा इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान चतुर्थं श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए पहले 52,453 पदों पर भर्तियां होनी थी लेकिन अब इसमें 1296 पदों को बढ़ाया गया है इस हिसाब से अब टोटल 53,749 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इसकी वैकेंसी डिटेल्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भर्ती के अंतर्गत पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है और अब इसमें टोटल 53,779 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें से अड़तालीस 1199 पद नॉन टीएसपी और 5550 पर टीएसपी क्षेत्र के लिए रिज़र्व्ड है. इन पदों में क्रमशः 1268 और 28 पदों की बढ़ोतरी की गई है.
इसमें विभाग से संचालन सचिवालय से 594 खाली पद और अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों से गैर अनुसूचित क्षेत्र में 640 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 28 टोटल 668 खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. उम्मीदवार इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी देख सकते हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी.
शैक्षणिक योग्यता
Rajasthan 4th Class Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरुरी है. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगों उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
भर्ती परीक्षा डिटेल्स
राजस्थान चतुर्थं श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 को 18 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा ये परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), टैबलेट आधारित (TBT) या फिर ओएमआर शीट पर ऑफलाइन माध्यम से करवाई जाएगी इस पेपर में 200 नंबरों को 120 प्रश्न पूछे जाएंगे
परीक्षा पैटर्न
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 सितंबर (18 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक) महीने में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 10वीं लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे. टोटल 200 नंबरों के 120 प्रश्न होंगे. जिसमें से सामान्य हिंदी से 30 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न और सामान्य गणित से संबंधित 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्नों में राजस्थान के इतिहास कला और संस्कृति से 10, भूगोल से 10, भारतीय संविधान और राजस्थान राज्य की राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्था से 10, करंट अफेयर्स से 10, बेसिक कंप्यूटर से पांच और सामान्य विज्ञान से पांच प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाएगा.
सैलरी
राजस्थान चतुर्थं श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल- 1 के अनुसार दिया जाएगा. परिवीक्षा काल के दौरान राज्य सरकार के आदेशानुसार मासिक पारिश्रमिक दिया जाएंगे.