जियोस्टार का चौंकाने वाला फैसला: जियोस्टार देश के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट कंपनी है और अब इसके द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. जी हाँ 1100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात सामने आ रही है. दरअसल, वॉल्ट डिज़्नी के साथ जियो का मर्जर हुआ था और इस मर्जर के बाद कंपनी के कर्मचारियों की भूमिकाएं ओवरलैप (एक ही भूमिका में दो कर्मचारी) हो रहे थे, जिसकी वजह से अब कंपनी से ठीक कर रही है और इसमें से 1100 कर्मचारियों को बाहर निकाला जाएगा.
वॉल्ट डिज़्नी के साथ जियो का मर्जर के चलते कंपनी में पुनर्गठन की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू की गई थी और अब इसकी छंटनी भी जारी की जा सकती है, जिसके दौरान कंपनी फाइनैंस, डिस्ट्रिब्यूशन, कॉमर्शियल और लीगल डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की छंटनी करेगी और ओवरलैप हो रहे कर्मचारियों को बाहर करेगी.
14 नवंबर 2024 को हुआ था मर्जर
वॉल्ट डिज़्नी के साथ जियो का मर्जर 14 नवंबर 2024 को हुआ था जिसके चलते यहाँ देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बन गई. जानकारी के लिए बता दें कि डिज्नी- रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास 120 चैनलों के साथ दो ओटीटी प्लेटफॉर्मों और 75 करोड़ दर्शक हो गए हैं. रिलायंस ने इस मर्जर के साथ 11,500 करोड़ का निवेश भी किया. कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक ये डील 70,352 करोड़ों में की गई थी. जिसमें से रिलायंस की 63.16% हिस्सेदारी थी और डिज़्नी को 36.84% हिस्सेदारी थी.
इसे भी पढ़ें: Mandi Bhav Rate 6 March 2025: मूंग और तुअर के दाम में आया उछाल, जानिए 6 मार्च का ताजा भाव
कर्मचारियों को मिलेगा 1 साल का वेतन
जियोस्टार कंपनी द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है जी हाँ कंपनी इन कर्मचारियों को फायर करने से पहले 1 साल की सैलरी देगी, मतलब की अगर किसी कर्मचारी ने 1 साल पहले ज्वॉइन किया था तो उसे 1 साल की पूरी सैलरी मिलेगी. इसी तरह बाकी कर्मचारियों को भी उनके कार्यकाल के हिसाब से सैलरी मिलेगी. हालांकि जियो हॉटस्टार के कर्मचारियों के लिए ये खबर काफी दुखद है. लेकिन कंपनी मर्ज होने के बाद हो रही ओवरलैपिंग को खत्म करने के लिए ये बड़ा निर्णय लिया गया है. दरअसल 14 नवंबर 2024 में वायकॉम 18 और वॉल्ट डिज़्नी का मर्जर हुआ था, जिससे यह देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बन गई है.